Join WhatsApp Channel

10,999 रुपये में Blaupunkt QLED TV सीरीज भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और ऑफर्स की पूरी जानकारी

Blaupunkt QLED TV : Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपनी नई QLED Google TV रेंज को लॉन्च कर दिया है। यह टीवी सीरीज जून 2025 से Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस बार यूजर्स के लिए किफायती और प्रीमियम दोनों तरह के विकल्प दिए है जो 32-इंच से लेकर 65-इंच तक के स्क्रीन साइज में आते है। खास बात यह है कि यह टीवी लाइनअप 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गूगल असिस्टेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है।

Blaupunkt QLED TV : कीमत और उपलब्धता

Blaupunkt QLED Google TV सीरीज की शुरुआती कीमत ₹10,999 से शुरू होती है। सभी मॉडल्स को Flipkart पर एक्सक्लूसिव रूप से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यहां सभी मॉडल्स की कीमतें दी गई है:-

  • 32-इंच HD Ready – ₹10,999
  • 40-इंच Full HD – ₹15,499
  • 50-इंच 4K QLED – ₹27,999
  • 55-इंच 4K QLED – ₹31,999
  • 65-इंच 4K QLED – ₹44,999

Also Read :- अभी खरीदें सिर्फ ₹999 में – Longway Kiger P1 सीलिंग फैन, जबरदस्त ऑफर और कैशबैक

प्रीमियम व्यूइंग के लिए हाई-एंड फीचर्स

50-इंच से लेकर 65-इंच तक के मॉडल्स 4K QLED डिस्प्ले के साथ आते है। इन टीवी में 1.1 बिलियन कलर सपोर्ट, वाइड कलर गैमट और HDR10 का सपोर्ट दिया गया है जिससे पिक्चर क्वालिटी बेहद शार्प और वाइब्रेंट मिलती है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो 55-इंच और 65-इंच मॉडल्स में 70W आउटपुट वाला फोर-स्पीकर सेटअप मिलता है। वहीं 50-इंच मॉडल में 50W डुअल स्पीकर सिस्टम है।

See also  घर का बिजली बिल हो जाएगा जीरो; Tata Power Solar System महीने के बचाएगा 4,500 रूपये, मिलेगी 5 साल की वारंटी

Dolby Atmos और Dolby Digital Plus जैसे ऑडियो फीचर्स के कारण यह टीवी सिनेमैटिक अनुभव देता है। साथ ही मेटैलिक फिनिश और बेजल-लेस डिज़ाइन इसे लुक में भी प्रीमियम बनाता है।

स्मार्ट फीचर्स और OS

ये टीवी Google TV OS पर चलते हैं, जिससे यूजर्स को YouTube, Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar सहित 10,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस मिलता है। साथ ही गूगल असिस्टेंट, वॉयस सर्च और इनबिल्ट क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स इसे एक कंप्लीट स्मार्ट टीवी बनाते है। यूजर्स HDMI और USB पोर्ट्स के ज़रिए अन्य डिवाइस भी आसानी से कनेक्ट कर सकते है।

बजट बायर्स के लिए शानदार ऑप्शन

अगर आपका बजट कम है, तो 32-इंच और 40-इंच मॉडल्स भी काफी शानदार विकल्प हो सकते है। ये दोनों टीवी QLED स्क्रीन के साथ आते हैं और Android TV OS पर चलते है। 32-इंच में HD Ready और 40-इंच में Full HD रेजोल्यूशन दिया गया है। ऑडियो के लिए दोनों में 48W आउटपुट वाले डुअल स्पीकर्स है। साथ ही इन टीवी में भी वॉयस सर्च, इनबिल्ट क्रोमकास्ट, HDMI और USB जैसे बेसिक स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

Also Read :- घर का बिजली बिल हो जाएगा जीरो; Tata Power Solar System महीने के बचाएगा 4,500 रूपये, मिलेगी 5 साल की वारंटी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Icon Join Now
Scroll to Top